बैरागढ़ में सीवेज का पानी बना पीने लायक

प्राकृतिक फॉर्मूला ईजाद


भोपाल। तमिलनाडु की एक फर्म ने प्राकृतिक तरीके से सीवेज के पानी को साफ करने का फॉर्मूला ईजाद किया हैईकोहेल्थ नामक इस फर्म के अधिकारियों ने मंगलवार को बैरागढ़ में 16 एमएलडी सीवेज के पानी को साफ करके न सिर्फ दिखाया, बल्कि एक मिनट में साफ इसी पानी को खुद पीया भी। कंपनी के एमडी केपी सुनील बताते हैं कि इस तकनीक का इस्तेमाल तमिलनाडु के कोयम्बटूर, मदुरै, बेंगलुरू और आसपास के इलाको में पिछले तीन साल से हो रहा है।


                                                इसके जरिये होटल इंडस्ट्री, बड़ी कॉलोनी में सीवेज वॉटर को ट्रीट कर री यूज किया जा रहा है। पानी को साफ करने का उनका फॉर्मूला प्राकृतिक है। इसमें मुनगा फली यानी ड्रमस्टिक, नीम, तुलसी के कॉम्बिनेशन और ऑर्गेनकि सॉल्वेंट का इस्तेमाल कर ईकोक्लीन ड्रॉप्स बनाया गया है। 1,000 लीटर पानी के लिए सिर्फ 40 एमएल ड्रॉप लगता है