बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने 4 फरवरी को किशोर कुमार सम्मान-2018 से सम्मानित किया। सिंगर किशोर कुमार के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। वहीदा रहमान को यह सम्मान पिछले साल 13 अक्टूबर को खंडवा में किशोर कुमार की 32वीं पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में दिया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह उस दिन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं। इसलिए संस्कृति मंत्री साधौ ने मुंबई में 4 फरवरी की साढ़े तीन बजे वहीदा को उनके मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित आवास पर जाकर सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की।
एक्ट्रेस वहीदा रहमान अपने समय की जानी-मानी हस्तियों मेंसे एक हैं, खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ भी उनके बड़े फैन हैं। अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा एक रियलिटी शो पर किया और बताया कि वो वहीदा रहमान के कितने बड़े फैन हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्म रेशमा और शेरा में मुझे पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला। शूटिंग के दौरान, एक दृश्य था जहां सुनील दत्त और वहीदा जी को नंगे पैर रेगिस्तान में बैठना था, जहां उच्च तापमान की वजह से रहमान केजूते जूतों के साथ बालू में खड़ा रहना असंभव था। अमिताभ बच्चन ने बताया इसे लेकर वे चिंतित थे कि वहीदा जी ऐसी परिस्थितियों में किस तरह से शूटिंग कर पाएंगी और वो भी जूतों के बिना। इसलिए जैसे ही निर्देशक ने ब्रेक का ऐलान किया, बिना समय गवाए मैंने वहीदा जी की जूतों को उठाया और उनकी तरफ भागा। मैं बयां नहीं कर सकता कि मेरे लिए वह पल कितना स्पेशल था। वहीदा रहमान ने हाल ही में अपना 82 वां जन्मदिन मनाया है।